सीएनजी पंप के पास एक व्यक्ति का शव मिला शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी

सीएनजी पंप के पास एक व्यक्ति का शव मिला शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद

जिले के गोविंदपुरम में सीएनजी पंप के पास 45 साल के एक व्यक्ति का रविवार सुबह शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएचओ कविनगर ने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से शव के फोटो दिखाकर उसकी पहचान के प्रयास किए गए, इस दौरान मृतक की शिनाख्त विष्णु एन्क्लेव में रहने वाले रितेश कुमार के रूप में हुई। रितेश एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, उनकी शव पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। रितेश के स्वजन की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Exit mobile version