साइबर ठग ने परिचित महिला के खातें से उड़ाए एक लाख रुपये
cyber fraud
साइबर ठग ने परिचित महिला के खातें से उड़ाए एक लाख रुपये
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनें परिचित पर धोखाधड़ी कर उसके खातें से आनलाइन एक लाख रुपए उड़ानें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
job require
जानकारी के अनुसार हापुड़ के नई मंडी गढ़ रोड़ निवासी बबीता पत्नी आदेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके एक परिचित ने उसके खाते से ऑनलाइन 99 हजार 999 रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। उसने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज करने और कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।