टिपनी
चीन के साथ बैठक रद्द करने पर पेंटागन ने कहा कि वह खुली बातचीत में विश्वास करता है और कोशिश करता है कि प्रतिस्पर्धा को संघर्ष में न बदले.
विस्तार
चीन ने अमेरिका के साथ रक्षा मंत्री की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। बता दें कि इसी हफ्ते सिंगापुर में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक होनी थी, लेकिन चीन ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. इससे पहले जासूसी गुब्बारों को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव था। अब इस खबर से साफ है कि दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है.
पेंटागन ने एक बयान जारी किया
पेंटागन ने एक बयान जारी कर कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सूचित किया है कि उसने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू के बीच मई में होने वाली बैठक रद्द कर दी है। चीन के साथ बैठक रद्द होने पर पेंटागन ने कहा कि वह खुली बातचीत में विश्वास करता है और कोशिश करता है कि इसे प्रतिस्पर्धा और संघर्ष में न बदले.
दोनों देशों के रिश्तों में तनाव जारी है
चीन और अमेरिका के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा तनाव और व्यापार विवाद को देखते हुए दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की इस मुलाकात का काफी महत्व था, लेकिन चीन के इस कदम से दोनों देशों के बीच की बर्फ को पिघलाने की कोशिशों को झटका लगा है. बता दें कि गुब्बारों की जासूसी मामले को लेकर दोनों देशों के संबंधों में तनाव था. हालांकि चीन और अमेरिका के वाणिज्य मंत्रियों के बीच पिछले हफ्ते वाशिंगटन में हुई मुलाकात से रिश्ते सही रास्ते पर जाते दिख रहे थे, लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि रक्षा मंत्रियों की बैठक रद्द होने से तनाव और बढ़ेगा.
चीन अमेरिका से चिढ़ गया है
चीन ने बैठक रद्द करने की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों से चीन चिढ़ गया है और बदले में चीन ने बैठक रद्द करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य हैं और यह आयोग चीन की सर्वोच्च रक्षा संस्था है, जिसके अध्यक्ष राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं।