साइबर ठगों ने की अश्लील फोटो व वीडियो बताकर युवक से ठगी की कोशिश

साइबर ठगों ने की अश्लील फोटो व वीडियो बताकर युवक से ठगी की कोशिश

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला निवासी युवक को ठगों ने हरियाणा का क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने की कोशिश की। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की है।

शनिवार की दोपहर नगर के मोहल्ला निवासी युवक कोतवाली पहुंचा, जिसने बताया कि उसके मोबाइल पर दोपहर को

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कॉ करने की दी धमकी

अनजान नंबर से ल आई। कॉ ल करने वाले ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा से बात कर रहा है। आरोपी के अनुसार क्राइम ब्रांच को उसके कुछ अश्लील फोटो मिले हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

आरोपी ने फोटो वायरल न करने के लिए रुपयों की मांग की, जिसने उसे खाता नंबर भी दिया। वह तुरंत कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली में साइबर डेस्क इंचार्ज सृष्टि ने युवक को समझाकर शांत कराया। उन्होंने युवक को आरोपी का कॉल न उठाने की सलाह भी दी। वहीं मोबाइल नंबर और बैंक खाते के आधार पर जांच का भी आश्वासन दिया।

Exit mobile version