भीषण सर्दी में एलायंस क्लब क्रिस्टल ने वितरित किए
चाय ओर सोफ रस का वितरण
हापुड़। सर्दी के मौसम में एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड द्वारा पक्का बाग बाबा बख्तावर नाथ मंदिर के बाहर चाय ओर सोफ रस वितरण का कार्यक्रम किया गया।जिसमें 800 से 1000 व्यक्तियों ने चाय ओर सोफ रस का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर गवर्नर एली अजय बंसल , अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग, सचिव योगेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, अध्यक्ष धीरज गर्ग, पीआरओ सचिन अग्रवाल,सर्वेश गोयल, मनीष गोयल,मनोज कर्णवाल राहुल गुप्ता, भगवत गोयल, पंकज कंसल ,राजेश वर्मा, दीपक गर्ग मार्बल वाले ,संजय वर्मा,दीपक गर्ग एडवोकेट, रविंद्र सिंघल ,सचिन गर्ग अचार वाले आदि एलायंस साथी उपस्थित रहे।