दवाई लेने गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता

दवाई लेने गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में अस्पताल में दवाई लेने गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।

सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर उनकी बेटी घर से क्षेत्र के गांव बक्सर में स्थित पीएचसी पर दवा लाने के लिए गई थी। दवा लेने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। काफी समय तक भी जब वह वहीं आई, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने अस्पताल के अलावा आस-पड़ोस और रिश्तेदारियों में भी उसे तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित ने बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर युवती की तलाश कराई जा रही है।

Exit mobile version