सावधान : एक ही नंबर के दो चेकों से रुपयें निकाल रहे हैं ठग, फिर से बैंक से ठगों ने निकालें 1.50 लाख रुपए,बैंक अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप
हापुड़
हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र में एक बार फिर से एक जैसे दो चेक होनें पर ठगों ने फर्जी चेक से एक बार फिर से खातें से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए , जबकि असली चेक केश ही नहीं हुआ है।
गढ़ रोड स्थित राज इलेक्ट्रानिक्स कंपनी के प्रोपरइटर सुशील कुमार सिंघल ने बताया कि फर्म के जरिए वह विद्युत उपकरणों की थोक व
फुटकर स्तर पर बिक्री करते
हैं। 18 अक्तूबर को थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा स्थित 330492 रुपये के विद्युत उपकरण बेचे थे। भुगतान की एवज में संस्थान की तरफ से 1.50 लाख रुपये का बैंक चेक दिया गया था। जिसे उन्होंने नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिवेणी गंज के पास एक बैंक की शाखा में फर्म के खाते में जमा कराया था।
चेक का भुगतान न होने पर 27 अक्तूबर को बैंक पहुंचे तो अधिकारियों ने बताया कि उसका भुगतान कर दिया गया है। 20 अक्तूबर को राजकुमार नामक व्यक्ति ने दूसरे बैंक की हापुड़ शाखा से भुगतान प्राप्त कर लिया है। इसके बाद से बैंक के अधिकारियों से जानकारी कर रहे हैं, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं दे रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से चेक चोरी कराकर उसका भुगतान करा दिया है। उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है। बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी