हाईवे पर टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, 22 लोग घायल

हाईवे पर टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, 22 लोग घायल

बागपत:

राजस्थान के बागड़ स्थित गोगा जाहरवीर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का कैंटर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर गांव लहचौड़ा के पास टायर फटने से पलट गया। महिलाओं और बच्चों समेत 22 श्रद्धालु घायल हो गए। ये सभी एक दूसरे से संबंधित हैं. रात में ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।जिला मुरादाबाद के लाल बाग से चालक सुभाष उर्फ ​​बब्लू कैंटर में श्रद्धालुओं को लेकर शनिवार रात गोगा जाहरवीर मंदिर जा रहा था। ईपीई पर गांव लहचौड़ा के पास पहुंचते ही कैंटर का एक टायर फट गया। इससे कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।

ये लोग घायल हैं
श्रद्धालु लक्ष्मी, राजबीर, बेकोक, पारस, दीपा, दीपक, कुसुम, चंद्रपाल, शिवम, कृष्णा, इसानी, मन निवासी मुरादाबाद, राम सिंह निवासी रामपुर, कमलेश निवासी अमरोहा, राजवती, सुधा, गोरी लाल, केहर सिंह और संजीव निरंजन निवासी बरेली, पीलीभीत घायल हो गया। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से कई घायलों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

एक बड़ा हादसा होने से टल गया
हादसे के बाद घायल श्रद्धालु ईपीई पर गिर पड़े। गनीमत यह रही कि उस समय कोई अन्य वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

Exit mobile version