घर से लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आंशका

घर से लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आंशका

हापुड़

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति दो दिन पूर्व रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गायब ग्रामीण का शव जंगल से बरामद किया। परिजनों ने हत्या की आंशका व्यक्त की हैं।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव ग्राम फगौता निवासी सुबेंद्र दो दिन पूर्व घर से बाजार गया था, जहां वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

आज ग्रामीणों ने पुलिस को
गांव फगौता के जंगल में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम फगौता निवासी सुबेंद्र है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । शव मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version