अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,हटानें की मांग

अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,हटानें की मांग

हापुड़

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने कोठीगेट पर अतिक्रमण होनें से क्षुब्ध होकर एसडीएम व ईओ को पत्र सौंपकर हटवानें की मांग की।

एसडीएम मनोज कुमार को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि
कोठी गेट तिराहा से लेकर कैलाश गंगा भवन तक स्थानीय दुकानदारों द्वारा इतना अतिक्रमण किया जा चुका है की आम जन का निकलना दूसर हो गया। है दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे सड़क तक पर अपना सामान रख दिया है जिसकारण पुरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है आपको यह भी जानकारी देना चाहता हूँ की इस सड़क पर ही सरकारी महिला चिकत्सालय व एक प्राइवेट हॉस्पिटल भी है जिनकी एम्बुलेंस भी दिन में कितनी बार ही फस जाती है इसमें विशेष रूप से लाइफ लाइन हॉस्पिटल के आस पास के दुकानदारों ने तो बहुत ही अतिक्रमण किया हुआ है।

उन्होंने कहा कि आम जन व मरीजो की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस समस्या होना चाहिए।

Exit mobile version