बंद मकानों में लाखों रूपए की चोरी

बंद मकानों में लाखों रूपए की चोरी

हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में चोरों ने दो बंद मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव रघुनाथपुर निवासी राजवती देवी शनिवार की शाम को नगर के एक मोहल्ला स्थित अपने पुत्र के पास मिलने के लिए आई थी। मंगलवार की सुबह वापस मकान पर पहुंची तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। पीड़िता ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनका अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने 112 पुलिस को फोन
कर चोरी की सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रवीण शर्मा का मकान देखा तो चोरों ने कमरे की अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण, नगदी चोरी की है। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने अलमारी से एक अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, दो चांदी के सिक्के, पाजेब और एक फोन चोरी किया है।
उन्होंने बताया कि करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। अभी इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version