अपहृत छात्राओं को बरामद करने वाली दो महिला हेड कांस्टेबलों को एसपी ने किया सम्मानित
अपहृत छात्राओं को बरामद करने वाली दो महिला हेड कांस्टेबलों को एसपी ने किया सम्मानित
हापुड़। एसपी कार्यालय पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने थाना कपूरपुर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रश्मि व नीरज को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित. किया। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि 11 नंवबर को गांव सपनावत निवासी पूनम की छह वर्षीय पुत्री को मेरठ के थाना जानी निवासी सुरेश अपहरण कर ले गया था।