गैंगस्टर का करोड़ों रुपए का मकान कुर्क

गैंगस्टर का करोड़ों रुपए का मकान कुर्क

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में संगठित अपराध के माध्यम से अवैध रूप में धन अर्जित कर बनाए हुए गैंगस्टर के दो मंजिला मकान को डीएम के आदेश पर पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की। गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा शातिर अपराधी मुस्तकीम उर्फ आरिफ निवासी गांव घुंघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़, हाल निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ इन दिनों जेल में बंद चल रहा है।

अवैध रूप से अर्जित की हुई अचल संपत्ति से संबंधित 93.65 वर्ग मीटर जमीन पर बना दो मंजिला मकान मंगलवार को जब्त करने की कार्रवाई की गई। डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर बहादुरगढ़ पुलिस ने मेरठ पहुंचकर गैंगस्टर के दो मंजिला मकान को जब्त
करते हुए सारे सामान को कुर्क कर सील लगाकर दीवार पर नोटिस भी चस्पा कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि जेल में बंद चल रहा गैंगस्टर मुस्तकीम उर्फ आरिफ बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्रांर्तगत समर गार्डन कालोनी में बनाए हुए दो मंजिला मकान के जब्तीकरण की डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख 21 हजार 818 रुपये है।

Exit mobile version