भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेसियों ने वर्षगांठ पर हापुड़ में निकाली यात्रा
हापुड़। जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वधान में राहुल गांधी की कन्याकुमारी से चल कर कश्मीर तक पदयात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर यात्रा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा
हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से लगातार जूझ रहा है। सियासी रोटियां सेंकने के लिए नफरत की आग भड़काई जा रही है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। अन्नदाता अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान। जनता की आवाज कुचली जा रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है।
जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि हिंदुस्तान की फिजाओं में नफरत और डर का जहर घोलकर, देश को जरूरी मुद्दों से भटकाया जा रहा है। ऐसे में जननायक राहुल गांधी जी आगे आए और जिम्मेदारी उठाई
देश से नफरत और डर को मिटाने की।
यह याद दिलाने को कि हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है। हां… और इसी जिम्मेदारी को आज पूरी दुनिया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के नाम से जानती है।
हाथों में तिरंगा थामें कन्याकुमारी से शुरू हुई इस पदयात्रा में जननायक राहुल गांधी जी ने कश्मीर तक हजारों मीलों का सफर तय किया।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ को एक साल हो चुके हैं, लेकिन यह यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है और न कभी होगी।
देश में मोहब्बत की दुकानें खुल रही हैं और खुलती रहेंगी।
अभिषेक गोयल ने कहा यात्रा ने देश को जोड़ने का कार्य किया कांग्रेस पार्टी सबको जोड़ने का काम करती है आने वाला भविष्य कांग्रेस का है।
इस मौके पर शमीम अय्यूब,डॉक्टर शोएब,जावेद चौधरी,विकास त्यागी,मुकेश कौशिक,अनमोल शर्मा,सीमा शर्मा,मानवी सिंह,आभा चौधरी,शगुफ्ता राणा,नरेश भाटी,आतिफ हसन,अरविंद शर्मा,राकेश शर्मा,बिजेंद्र सिंह, आस मोहमद,नरेश कर्दम,नितिन कुमार,मुरसलीन चौधरी,हरिओम चौहान, वहाब चौधरी, बीरपाल सिंह,यशपाल,कृष्ण प्रजापति,डॉक्टर फ्राहिम,मोहमद कादिर, इंशाद अली,कादिर,राहत,चमन शर्मा,जलज तेवतिया,रघुबीर सिंह,सुखपाल,संजीव शर्मा,आकाश त्यागी,राहुल शर्मा,देव जाटव,सविता गौतम,रविंद्र गुर्जर,विक्की शर्मा,उमेश बाल्मिकी,अंकित शर्मा,विक्की शर्मा,भरतलाल सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।