सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर आयोजित हुआ जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर आयोजित हुआ जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर

हापुड़।

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के तत्वाधान में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ छाया शर्मा की देखरेख में नगर पालिका सभागार कक्ष में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विषय में आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, हापुड़ के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन आयुषी त्यागी द्वारा किया गया।

पराविधिक स्वयं सेवक अमित कुमार द्वारा उपस्थित आमजन को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया व कूड़े का पृथककरण एवम निस्तारण की विधियों की जानकारी दी। इसी क्रम में पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्रकार एवम सॉलिड वेस्ट के प्रकृति पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

पराविधिक स्वयं सेवक मनमीत हांडा ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए सभी उपस्थित मान्यगणों को शपथ दिलाई।

नगरपालिका परिषद की और से मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आवेश कुमार, प्रभारी EO/कर निर्धारण अधिकारी श्रीमान सुभाष चंद्र भारती, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर/ हेड ऑफ स्वच्छता सर्वेक्षण श्रीमान अमित कुमार, सहायक सफाई एवम खाद्य निरीक्षक नीरज कुमार, राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह उपस्थित रहे।
ITC कंपनी की तरफ से मास्टर ट्रेनर अर्श चौधरी, एवम नरेश कुमार उपस्थित रहे।

Exit mobile version