ATMS कॉलेज में फार्मेसी शिक्षकों ने मनाया आस्टियोपोरोसिस दिवस ,औषधि निर्माण में फार्मेसी विभाग की बड़ी भूमिका होती है- नरेन्द्र अग्रवाल ,रजत अग्रवाल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
फार्मेसी विशेषज्ञ बीमारियों की जड़ को पकड़ कर उनके निवारण के लिए दवाओं की खोज करते हैं। परमार्थ कॉलिज ऑफ फार्मेसी अच्छेजा के शिक्षकों ने शोध द्वारा आस्टियो पोरोसिस अर्थात हड्डियों को कमजोर करने वाली बीमारी के विषय में गहराई से अध्ययन किया । विश्व आस्टियो पोरोसिस दिवस पर इस बीमारी को रोकने के लिए उपचार निकालने का प्रयास किया।संस्था के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल एवं सचिव रजत अग्रवाल ने शिक्षकों और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि औषधि निर्माण में फार्मेसी विभाग की बड़ी भूमिका होती है।
कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दिवस मनाने से एक और ज्ञानवर्धन होता है दूसरी ओर शिक्षकों और छात्रों में आत्म विश्वास उत्पन्न होता है। फार्मेसी विशेषज्ञ प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि आस्टियोपोरोसिस ऐसी बीमारी है जिसमें हड्डियां मुरमुरी होने लगती हैं। पुरानी हड्डियां तेजी से नष्ट होती हैं जबकि नई हड्डियां उतनी तेजी से नहीं बनतीं ऐसे रोगियों को पौष्टिक आहार, कैलशियम, विटामिन स डी नियमित लेना चाहिए।
इस मौकें पर प्रो. अंजलि, विकास कुमार, विनय, सोनम, सचिन, दीपेश, लवी, शिवानी, नरायन, पिंकी भारी, रोहित, शिवम ने विचार प्रस्तुत किये। उमेश, बंटी, सौरभ, विकास कश्यप ने सहयोग किया।