ATMS कॉलेज का एकाउंटेंट स्टूडेंट्स् की 14 लाख फीस लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज

हापुड़। हापुड़ के प्रमुख कॉलेज ATMS कॉलेज का एकाउंटेंट स्टूडेंट्स् की जमा 14 लाख फीस लेकर फरार हो गया। कॉलेज सचिव ने एकाउंटेट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के कृष्णा नगर निवासी नवीन कुमार अग्रवाल अच्छेजा स्थित ATMS कॉलेज में काफी समय से एकाउंटेट के पद पर कार्यरत था।

कॉलेज सचिव रजत अग्रवाल ने बताया कि एकाउंटेंट नवीन ने कागजों में फजीर्वाड़ा कर छात्रों की जमा फीस के करीब 14 लाख रू हड़प लिए और कागजों की जांच की जा रही हैं,जिस कारण धनराशि बढ़ सकती है।

उन्होंने थानें में एफआईआर दर्ज करवाकर पुलिस से रूपयें बरामद करवानें की मांग की हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व रामा मेडिकल कॉलेज के एकाउंटेट ने भी बच्चों की करोड़ों रूपयें की मेडिकल फीस लेकर फरार हो गया था।

Join our Whatsapp group to get latest news of your City

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home,
https://www.linkedin.com/in/hapuruday,
https://www.tumblr.com/blog/hapuruday,
https://www.youtube.com/channel/UC7NaFozAv11WL5Fj0CDpmSQ,

Exit mobile version