शादी न करने पर महिला का आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

शादी न करने पर महिला का आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

गाजियाबाद

विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। आरोपित महिला पर शादी करने का दबाव बना रहा है। मना करने पर जिंदगी तबाह करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

महिला ने बताया कि उसके घर पर विजयनगर के ही प्रदीप का आना-जाना लगा रहता था। उसने घर पर आने के दौरान ही महिला का आपत्तिजनक फोटो खींचा और वीडियो बनाया। उसके जरूरी दस्तावेज भी घर ले लिए। इसके बाद आरोपित उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। महिला ने कहा कि वह शादीशुदा है और उससे शादी नहीं कर सकती है तो आरोपित ने महिला के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए।

जिंदगी तबाह करने की दे रहा धमकी

महिला ने बताया कि आरोपित धमकी दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह महिला की जिंदगी तबाह कर देगा, उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा। इससे परेशान होकर महिला ने एसीपी कोतवाली रविंद्र कुमार वर्मा से मामले की शिकायत की। एसीपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है

Exit mobile version