पुरानी रंजिश के चलते हमला कराने का आरोप

पुरानी रंजिश के चलते हमला कराने का आरोप

हापुड़,

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गए हापुड़ के एक अधिवक्ता पर दंबगों ने हथियारों व लाठी डंडों से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता के परिजनों ने दंबगों के
विरुद्ध थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के गांव सबली निवासी विशाल त्यागी उर्फ सन्नी त्यागी हापुड़ कचहरी में वकालत करते हैं। देर रात्रि वह किठौर रोड पर स्थित एक मैरिज होम में शादी में गए
थे। आरोप हैं कि वहां मौजूद दंबगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि वह 23 जून को रात 11 बजे अपने गाँव सबली के शादी समारोह में आनन्द प्रकाश रेजीडेन्सी किठोर रोड में शामिल होने गया था । वहां पहले से ही मौजूद बिट्टू त्यागी , अंकुश त्यागी उर्फ ननू निवासी ग्राम उपेड़ा जिला हापुड व चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसे देखकर गाली देना शुरू कर दिया । जब उसने गाली देने का कारण पूछा तो सभी आरोपियो ने
जान से मारने के इरादे से उस बपर धारदार हथियार, चाकू, पेच, लाठी, डण्डे, चम्मच के नुकीले भाग से उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी नाक की हड्डी व दांत टूट गया तथा सिर व शरीर के अन्य भाग पर गंभीर चोटे आई है । जब पीड़ित बाहर भागा तो मैरिज होम के बाहर बिटटू त्यागी, अकुश उर्फ ननू व चार व्यक्ति अजात ने उसे पकड़ लिया तथा दोबारा जान से मारने की नियत से हमला कर दिया । जिसके कारण वह बेहोश हो गया । होश आने पर उसने घटना की सूचना 112 नम्बर पर दी । उसके साथ हुई घटना अतुल त्यागी तथा बच्चू त्यागी निवासी चमरी के इशारे पर हुई है जो मुझसे रंजिश रखते है और जिनका आपराधिक इतिहास है। अतुल त्यागी हापुड़ नगर से हिस्ट्रीशीटर है । पुलिस ने चार नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version