ओवररेटिंग की वीडियो वायरल होनें पर आबकारी विभाग ने की ठेकों पर छापेमारी, थमाया नोटिस,कैमरा लगानें के लिए निर्देश

ओवररेटिंग की वीडियो वायरल होनें पर आबकारी विभाग ने की ठेकों पर छापेमारी, थमाया नोटिस,कैमरा लगानें के लिए निर्देश

हापुड़

हापुड़। जनपद में हापुड़ के एक सरकारी आवास के निकट समय से पूर्व शराब बिकने का वीडियो वायरल होनें पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर ठेकों का निरीक्षण करते हुए कैमरे लगाने का निर्देश दिया।

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी शिकायत के संबंध में देसी शराब दुकान ततारपुर,नई मंडी व विदेशी तथा बियर दुकान ततारपुर और नई मंडी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान देसी शराब दुकान ततारपुर से संबंधित वीडियो में समय पूर्व दुकान के बाहर बिक्री की खबर सही पाई गई। अनुज्ञापी को इस संबंध में नोटिस जारी की गई।

इसके अतिरिक्त प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय स्टाफ द्वारा विगत दिनो 26/12/23 को अपराध निरोधक क्षेत्र सिम्भावली, गढ़मुक्तेश्वर में बुकलाना,शरीकपुर,दत्तियाना देशी,अनुपूर डिबाइ, सदरपुर देशी /बीयर/विदेशी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान cctv कैमरे 24 घंटे क्रिया शील रखने के निर्देश के अतिरिक्त स्वयं CCTV कैमरों की रिकार्डिंग चेक की गई।साथ ही समस्त अनुज्ञापीयों/विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की कैमरे 24*7 चालू रखें जाये।

Exit mobile version