अधिवक्ता ने पड़ोसियों पर लगाया घर में घुसकर जानलेवा का आरोप,मां व भांजे सहित घायल, एफआईआर दर्ज

अधिवक्ता ने पड़ोसियों पर लगाया घर में घुसकर जानलेवा का आरोप,मां व भांजे सहित घायल, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में बार एसोशिएशन तहसील धौलाना के सहसचिव ने दंबग पड़ोसियों पर घर में घुसकर मां,भांजें व उन पर जानलेवा हमलें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार धौलाना निवासी व बार एसोशिएशन तहसील धौलाना के सहसचिव
सौरभ तोमर मंगलवार रात अपने घर में बैठे थे, तभी पड़ोस के कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे।

थानें में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि एडवोकेट सौरभ तोमर ने जब उन्हें शोर मचाने को टोका,तो वे गुस्से में भर गए और पड़ोस में रहनें वालें आनन्द , रमन व पवन व 4-5 अज्ञात सभी लड़के उनके घर में घुस गए और परिवार पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनकी माता,भांजा अनुज व स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version