उवर्रक पर ओवर रेटिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई  डीएम ने कृषि, सहकारिता व उवर्रक विक्रेताओं के साथ बैठक कर दिए निर्देश

उवर्रक पर ओवर रेटिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई  डीएम ने कृषि, सहकारिता व उवर्रक विक्रेताओं के साथ बैठक कर दिए निर्देश

हापुड़, संवाददाता। डीएम की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता गन्ना विभाग एवं जनपद की उर्वरक प्रदायकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों, उवर्रक विक्रेताओं की जिला मुख्यालय स्थित सभागर में बैठक संपन्न हुई। डीएम ने किसानों को उचित दर पर उनकी जोत के आधार पर उवर्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि किसानों को उनकी जोत के आधार पर ही उवर्रक उपलब्ध होना चाहिए। जिले में अगर किसी भी दुकान पर किसी तरह की टैगिंग, ओवर रेटिंग या कालाबाजारी की शिकायत आती है, तो उसकी जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने कहा कि विक्रेता ऑन लाइन भी खतौनी से जोत का आकार देख सकते हैं और हर विक्रेता रेट बोर्ड जरूर लगाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन किसी भी दिन अधिकारियों से निरीक्षण कराकर कार्यवाही कर सकता हैं।

Exit mobile version