संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए आचार्य कुशल देव वाराणसी कार्यशाला में भाग लेंगे

वाराणसी कार्यशाला में संस्कृत भाषा के संवर्धन के लिए आचार्य कुशल देव होंगे शामिल

हापुड़,
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान वाराणसी में 1 से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाली कार्यशाला में संस्कृत भाषा के संवर्धन के लिए संस्कृत माड्यूल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। मॉडल को विकसित करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर के उप प्राचार्य आचार्य कुशल देव को आमंत्रित किया गया है।
आचार्य कुशलदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉड्यूल जब बनकर तैयार हो जाएगा तो प्रदेश के सभी राजकीय एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वेद पुराण उपनिषद एवं ज्योतिष के पठन-पाठन में यह कारगर सिद्ध होगा। प्रदेश व्यापी इस कार्यशाला के आमंत्रण पर संस्कृत भारती के विभाग संयोजक प्रदीप शास्त्री एवं प्राचार्य डा प्रेमपाल शास्त्री ने शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version