हापुड़ हाईवे पर भयंकर हादसा घटित हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक को कंटेनर ने टक्कर मार दी
मेरठ
मेरठ में सोमवार देर रात फफूंडा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों वाहनों के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अलग करना पड़ा।
ट्रक का रस्सा ढीला था
मेरठ से धान लेकर एक ट्रक हापुड की ओर जा रहा था। हापुड हाईवे पर खरखौदा थाना क्षेत्र में फफूंडा के पास ट्रक का ट्रेलर खुल गया। ड्राइवर ने ट्रक को किनारे खड़ा कर दिया और क्लीनर नानक के साथ मिलकर रस्सा खींचने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर का बड़ा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया.
दोनों गाड़ियों के क्लीनर की मौत
ट्रक खींच रहे क्लीनर नानक निवासी स्याना बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर के क्लीनर की भी मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर के ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. थाना प्रभारी राजीव सक्सेना ने बताया कि कंटेनर के क्लीनर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
देर रात क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अलग करने के बाद ही दोनों शवों को बाहर निकाला गया। ड्राइवर की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों वाहन हाईवे पर पलट गए। ताकि कोई दूसरा वाहन उनसे न टकराए.
रूट डायवर्जन ने किया लोगों को परेशान
दिल्ली रोड पर रैपिड के निर्माण के चलते सोमवार रात में कई जगह रूट डायवर्जन कर दिया गया। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रैपिड रेल के निर्माण कार्य की वजह से सोमवार रात नवीन मंडी गेट समेत कई जगह रूट डायवर्जन कर दिया गया।
बिना सूचना दिए रूट डायवर्जन से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। चौपहिया वाहन चालकों को रास्ते बंद होने के कारण वापस लौटना पड़ा। उन्होंने वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया। नवीन मंडी गेट पर रूट डायवर्जन होने से वाहन चालकों को मंडी के अंदर से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से निकलकर बागपत रोड पर पहुंचना पड़ा।