दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ट्रक यार्ड के सामने हापुड से गढ़ की ओर जा रही एक प्राइवेट बस की टक्कर

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ट्रक यार्ड के सामने हापुड से गढ़ की ओर जा रही एक प्राइवेट बस की टक्कर 

गढ़मुक्तेश्वर

सिंभावली थाना क्षेत्र में पुराने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ट्रक यार्ड के सामने हापुड से गढ़ जा रही प्राइवेट बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक की टक्कर से बस में सवार करीब 25 लोग बाल-बाल बच गये.

यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी
हालांकि, बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बस में बैठाकर आगे के लिए रवाना किया गया। बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस हापुड से गढ़ जा रही थी। बस में ड्राइवर समेत करीब 25 लोग मौजूद थे.

ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया
जैसे ही बस सिंभावली थाना क्षेत्र के पुरानी दिल्ली लखनऊ हाईवे स्थित गन्ना ट्रक यार्ड के सामने पहुंची तो सामने जा रहे एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस ट्रक से टकरा गई। जब बस ट्रक से टकराई तो बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

हादसे में चार यात्री घायल हो गए
इस दौरान चार यात्री भी घायल हो गये. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बस को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस संबंध में सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने मामले की जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा है कि थाने में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version