हापुड के गांव धनौरा में चार दिवसीय यज्ञ का हुआ आयोजन

हापुड के गांव धनौरा में चार दिवसीय यज्ञ का हुआ आयोजन

हापुड़

हापुड़ के गांव धनोरा में स्थित कान्हा फार्म में यज्ञ का आयोजन दो नवंबर से शुरू हुआ और पांच नवंबर तक चलेगा ।
यज्ञ का आयोजन सभी ग्राम वासियों ने मिलकर किया यज्ञ को ब्रह्मा आचार्य जयवीर शास्त्री,डॉक्टर कृष्ण अवतार शास्त्री, योगाचार्य सोहित शास्त्री व आचार्य अमित शास्त्री ने यज्ञ का पाठ पड़कर यज्ञ कराया।
धनौरा के ग्रामीणों का कहना हैं।


यह यज्ञ ऋग्वेद पुराण यज्ञ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए किया जा रहा हैं यज्ञ की सामग्री में लगभग 40 ओषधी मिलाई गई है जिससे वायु में फैला प्रदूषण समाप्त हो जाता है।
यज्ञ में आहुति देने वालो में ब्रह्म सिंह, संजय,मुनेश त्यागी, रविंदर, नरेश त्यागी, ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version