84 कोस की महिला सुनने से ही 84 कोस की परिक्रमा के समान हैं -संत विष्णु प्रिया, समाजसेवी विकास गोयल ने परिवार सहित किया पूजन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के मंडी पाटिया स्थित श्री राधा बल्लभ लाल मंदिर में चल रही कथा में 84 कोस की परिक्रमा की महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके।
संत विष्णु प्रिया ने कहा कि मनुष्य यदि 84 कोस की महिला सुनने से ही 84 कोस की परिक्रमा के समान हैं।
उन्होंने बताया कि गाय के अन्दर हमारे सभी देव स्थित है। गाय को सेवा सर्वोपरि भक्ति है। गोबर्धन महाराज की तलहटी में स्थित अनेक गौशाला व मन्दिरो का वर्णन संत जी के मुखारविन्द से बताया जा रहा है । श्रद्धालु भगवान की भक्ति से सराबोर होकर व मन्त्रमुग्ध भजन संध्या का आंनद ले रहे हैं।
इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमने को मजबूर हो गए। कथा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर विकास गोयल, संजय अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, राजेश सिंघल, पंकज सिंघल, अंशुल सिंघल, राकेश सिंघल, कविता गुप्ता, छवि गोयल, प्रियंका बंसल आदि मौजूद रहे।