70 हजार की बाइक और दो लाख का चालान

70 हजार की बाइक और दो लाख का चालान

गाजियाबाद

ऑनलाइन चालान में तमाम गड़बड़ियों के बीच एक नया मामला सामने आया है। 70 हजार रुपये की एचएफ डीलक्स बाइक का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लाख रुपये का चालान किया गया है।

20 हजार का ही हो सकता था चालान

एक माह पूर्व पीड़ित बाइक बेचने गए तो इस चालान का पता लगा है। यातायात पुलिस कार्यालय में संपर्क करने पर भी मदद नहीं मिली है। यातायात पुलिस के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित दो पहिया वाहन चलाने की धारा में 20 हजार रुपये का चालान होता है। दो लाख रुपये का चालान कैसे हुआ, इसकी छानबीन की जा रही है।

 

Exit mobile version