हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आखिरकार 6 साल बाद मतदाताओं की लगातार मांग अग्रवाल महासभा हापुड़ के त्रिवार्षिक चुनाव फरवरी व मार्च के मध्य करवानें का निर्णय समिति के पदाधिकारियों ने लिया है। जिससे मतदाताओं ने प्रसन्नता जाहिर की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित अग्रसेन भवन को संचालित करनें वाली अग्रवाल महासभा के त्रिवार्षिक चुनाव 6 साल बाद फरवरी या मार्च में होगें। रविवार को संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
समिति प्रधान विजय कुमार अग्रवाल तेल वालों ने बताया कि 2017 में समिति के चुनाव हुए थे। कोरोना काल व अन्य कारणों से समय पर चुनाव नहीं हो सकें थे। अब फरवरी या मार्च में चुनाव करवाएं जायैगें,जिसके लिए सारी औपचारिकता पूरी की जा रही हैं। समिति में लगभग 4700 सदस्य मतदान कर सकेगें।