59 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों ने दिया इस्तीफा

हापुड़। विकास कार्यों में प्रधानों और सचिवों की सहायता के लिए जिले के गांवों में तैनात किए गए 59 पंचायत सहायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नए सिरे से इन पदों को भरने की तैयारी शुरू है। छह हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर इन युवकों ने कार्य शुरू किया था। अब विभिन्न कारण बताते हुए इन्होंने कार्य न करने की इच्छा जताई है। ऐसे में रिक्त हुए इन पदों को दोबारा से भरने की कवायद शुरू हो गई है।

छह हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय की पंचायत सहायक पद की नौकरी पाने के लिए बेरोजगार युवाओं ने तमाम जतन किए गए थे लेकिन, अब उनका इस नौकरी से मोहभंग होने लगा है। नवंबर 2021 में 273 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती की गई थी। ग्रामीणों की छोटी-मोटी शिकायतों के निस्तारण एवं पंचायती राज व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ग्राम सचिवालय व्यवस्था की शुरूआत की थी।

योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में पंचायत सेवा केंद्र एवं ग्राम सचिवालय की स्थापना होनी थी। इनमें ग्रामीणों की जमीन, जोत, खतौनी समेत अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाता है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की व्यवस्था की गई लेेकिन अब इस्तीफा दिया जा रहा है। डीपीआरओ विरेन्द्र कुमार ने बताया कि चयनित 273 में से 59 पंचायत सहायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इनके स्थान पर दूसरे युवाओं को मौका दिया जायेगा।

कम मानदेय बताया जा रहा है कारण –

पंचायत सहायकों के इस्तीफा देने का कारण कम मानदेय बताया जा रहा है। इसके अलावा संविदा पर काम मिलने के कारण इसमें बढ़ोत्तरी की संभावना भी न के बराबर है। ऊपर से मानदेय समय पर भी नहीं मिलता है। इसके साथ ही ग्राम सचिव और प्रधानों पर भी उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं।

Exit mobile version