बैंक से रिटायर्ड चीफ मैनेजर की पोती परिधि गर्ग ने हाईस्कूल में97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया परिवार का नाम रोशन

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर के श्रीनगर निवासी व स्टैंट बैंक के पूर्व चीफ मैनेजर टीसी गर्ग की पोती परिधि गर्ग ने हाईस्कूल में
97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है।
लोगों ने छात्रा व अन्य परिवार जनों ने शुभकामनाएं दी।

रिटायर्ड चीफ मैनेजर टी०सी० गर्ग की पोती परिधि गर्ग ने दसवी कक्षा में 97.40% प्राप्त किये। मैथ्स और संस्कृत में 100 अंक प्राप्त किये।

Exit mobile version