5 अगस्त को जनपद में मनाया जाएगा अन्न महोत्सव – जिलाधिकारी

हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि 5 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्न महोत्सव की व्यापक तैयारियां की जाएं।
. उन्होने कहा कि अन्न महोत्सव के संबंध में सामग्री हर डिपो पर उपलब्ध रहे। उन्होने निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अन्न महोत्सव) की सफलता के लिए तहसीलवार नोडल अधिकारियों की डयूटी लगायी जाए तथा संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
जिलाधिकारी अनुज सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 5 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक डिपो पर 100 लाभार्थियों को बुलाया जाए तथा उन्हे सरकार की अन्य योजनाओं से भी आच्छादित किया जाए। डिपो पर माॅस्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। सभी दुकानों पर खाद्यान्न समय से पंहुचाना सुनिश्चित किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा खाद्यान्न का वितरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए जनपद की समस्त राशन की दुकानों पर पुलिस की व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि जिस दिन खाद्यान्न वितरण होगा उस दिन जनपद की सारी दुकानें खुली रहें। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका तथा नगर निगम के कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त राशन की दुकानों पर शासन से उपलब्ध झोले समय से पहुंच जाने चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी , समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version