45 लाख की लूट में पूर्व विधायक पुत्र बॉबी सहित 4 आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार,38 लाख बरामद,


हापुड़(अनूप /मुन्ना)।
थाना कविनगर (गाजियाबाद) थाना कविनगर पुलिस द्वारा धोखाधडी से लूट करने वाले गिरोह के हापुड़ से चार सदस्य सहित 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटे गये 38 लाख 30 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त 03 तमंचे व 5 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर नाजायज व 120 कार बरामदकी है। गिरोह में हापुड़ के पूर्व विधायक का पुत्र बॉबी भी शामिल हैं।जिससे 5 लाख बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के आर डी सी स्थित देविका चैम्बर्स मे एक व्यक्ति से मारपीट करके लगभग 40 लाख रुपये की लूट हुई है जिस पर उच्चाधिकारी गण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच टीम गठित कर आस पास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से 48 घण्टे के भीतर घटना कारित करने वाले अभियुक्त गण (1) विनय तेजा पुत्र वैनकट सुब्बा राव निवासी फ्लेट नं0 305 गोल्डन होम्स कृष्णानगर गुनटूर (आOप्रO) (2) दीपक पलटा पुत्र राज पलटा निवासी म0नं0 6 क्लब मार्ग डी एल एफ फेस 1 गुडगांव हरियाणा (3) आशीष भसीन पुत्र सुभाष भसीन निवासी 27/4 ईस्ट पटेल नगर नई दिल्ली (4) सुरेन्द्र पाल उर्फ डा० सतपाल पुत्र प्यारे लाल निवासी ए 188/3 हरित बिहार बुराडी दिल्ली (5) आयूष पुत्र अनिल भगत निवासी 27 मसूदपुर बसंतकुंज दिल्ली (6) विशाल मित्तल पुत्र मदन गोपाल मित्तल निवासी बी 198 रामप्रस्थ थाना लिंक रोड गाजियाबाद (7) मनोज शर्मा पुत्र स्व0 ज्ञान प्रकाश शर्मा निवासी न्यू आर्य नगर निकट तार फैक्ट्री चौधरी मोड थाना कोतवाली गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम सहजी थाना नकुड जिला सहारनपुर (8) राजीव त्यागी पुत्र सुभाष चन्द त्यागी निवासी त्यागी मार्किट कोठी गेट थाना कोतवाली हापुड (9) अरविन्द त्यागी पुत्र स्व0 महाराज सिंह निवासी म0नं0 851 त्यागी नगर थाना कोतवाली हापुड (10) सतेन्द्र सिंह उर्फ बोबी पुत्र गजराज सिंह निवासी न्यू शिवपुरी थाना कोतवाली हापुड़ व (11) रीना त्यागी पत्नी अरविन्द त्यागी निवासी म0नं0 851 त्यागी नगर थाना कोतवाली जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उपरोक्त घटना मे लूटे गये 38 लाख 30 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त अभियुक्त गण अरविन्द, राजीव त्यागी व सतेन्द्र उर्फ बोबी के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व एक गाडी i-20 नं0 UP37M 5111 बरामद हुई अभियुक्त गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध कारित करने का तरीका:

अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है तथा सुनियोजित तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। इनके द्वारा संदर्भित घटना मे वादी मुकदमा एन आनन्दन से धोखाधडी से निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर अभियुक्त विनय तेजा द्वारा वादी को गुडगांव बुलाया गया वहां इसके द्वारा अपने साथी दीपक पलटा से मिलवाया गया। दीपक पलटा द्वारा वादी को विश्वास मे लेकर अपने अन्य साथी आशीष भसीन से मिलवाया गया आशीष भसीन द्वारा आयूष तथा आयूष द्वारा विशाल से मिलवाया। इनके द्वारा निवेश की विभिन्न स्कीमों में काम करने हेतु अपने सहअभियुक्त मनोज शर्मा व डा० सुरेन्द्र पाल उर्फ सतपाल व राजकुमार से मिलवाया गया। इसी क्रम में राजकुमार उर्फ आशीष शर्मा द्वारा अपने सह अभियुक्त अरविन्द त्यागी, बोबी उर्फ सतेन्द्र व राजीव त्यागी की मदद से देविका चैम्बर्स आर डी सी बुलाया गया वहां इन लोगो द्वारा अधिवक्ता अतुल त्यागी के चैम्बर में बैठकर बात चीत की जा रही थी। इसी क्रम मे अरविन्द त्यागी, बोबी उर्फ सतेन्द्र पुत्र गजराज सिंह व राजकुमार उर्फ आशीष शर्मा तथा राजीव त्यागी व गौरव चौधरी के साथ मिलकर वादी मुकदमा के साथ तमंचो की बट से सिर पर वार कर मारपीट की गयी तथा अभियुक्त अरविन्द त्यागी बोबी उर्फ सतेन्द्र व राजीव त्यागी की मदद से रुपयो से भरा बैग छीन कर भाग गये। अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य जनपदो व थानो से भी जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version