25 मार्च को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव 2023 में हापुड़ के उघमी होगें शामिल,सीएम योगी करेगें शुभारंभ

हापुड़।
आई०आई०ए० (इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन) लखनऊ मुख्यालय द्वारा उ०प्र० सरकार के सहयोग से 25 मार्च को एक अन्तर्राष्ट्रीय MSME बिजनेस कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इस सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा। यह सम्मेलन सुशान्त सिटी लखनऊ में स्थित होटल में किया जायेगा।

यह सम्मेलन 25 एवं 26 मार्च दो दिन चलेगा एवं इस सम्मेलन में 25 देशों के राजनयिक एवं उच्चाधिकारी तथा उनके व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश के MSME उद्योगों के उत्पादों के निर्यात को बढ़ाना, औद्योगिक तकनीकों की जानकारी सांझा करना एवं उद्योगों में निवेश को बढ़ाना है। जिससे उ0प्र0 में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा एवं निर्यातकों को नया विदेशी बाजार मिलेगा। आई0आई0ए0 हापुड़ चैप्टर का एक प्रतिनिधि मण्डल भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेगा। जिसमें चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता एवं सचिव पवन शर्मा शामिल होंगे।

Exit mobile version