21 जून को डीएम के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

सरकार की मंशा के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग के द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

आयुष विभाग के अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन सामान्य का किया आह्वान, अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में करें प्रतिभाग

हापुड़। जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योग कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से आयुष विभाग के जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ नेत्रपाल सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा योगाभ्यास के कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। इसी प्रकार उनके द्वारा जन सामान्य का भी आह्वान किया गया है कि नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सुविधा अनुसार जन सामान्य भी योगा में भाग लेकर योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा सिंह, जनपद स्तरीय अधिकारियों स्वयंसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग पीठ के प्रतिनिधि ब्रह्मकुमारी के साथ-साथ योग प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version