2000 का नोट वापस लेगा RBI, 30 सितंबर तक बैंक से बदलवा सकेंगे

दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है। आपको यह बता दें कि हालांकि ये वैध मुद्रा बना रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे। यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।
आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था। आरबीआई ने कहा कि आप एक समय में 20 हजार रुपये तक ही 2 हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं। साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था। RBI के इस निर्णय के आने के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल है।

Exit mobile version