18 मार्च को होगा सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी का चुनाव

हापुड़। जिले में 38 प्रारंभिक सहकारी समितियों के चुनाव का शंखनाद हो गया है। प्रबंध कमेटी के सदस्यों और सभापति, उप सभापति के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। सदस्यों के लिए मतदान और मतगणना 18 मार्च और सभापति, उप सभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 19 मार्च को होगा। 101897 मतदाता इस चुनाव में मतदान कर, समितियों की सरकार बनाएंगे।

वर्ष 2018 में हुए चुनाव से समितियों में गठित बोर्ड 28 जनवरी को भंग हो चुका है। इन दिनों अंतरिम प्रबंध कमेटी यह कार्य देख रही है। शासन के आदेश पर प्रबंध कमेटी (सहकारिता, आवास, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, खादी तथा ग्रामोद्योग, दुग्ध, रेशम तथा उद्योग विभाग) का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है।

सदस्यों के निर्वाचन के लिए अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 11 मार्च और नाम निर्देशन प्रपत्र 14 मार्च को दाखिल होंगे। 16 मार्च को नाम वापसी और 18 मार्च को मतदान और मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि इस चुनाव में करीब 101897 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इस चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

वहीं, सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 19 मार्च को अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन और इसी दिन चुनाव चिंह आवंटन से लेकर मतदान और मतगणना होगी।

हर समिति से निर्वाचित होंगे 9 सदस्य

हर समिति से 9 सदस्यों का निर्वाचन होगा। इन सदस्यों को चुनने के लिए मतदान होगा। निर्वाचित होने वाले सदस्य ही सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन में मतदान करेंगे।

प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम

(नोट : 19 मार्च को सभापति, उपसभापति, अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का नामांकन, मतदान, मतगणना, परिणाम का कार्यक्रम।)

इन समितियों का होगा चुनाव

शांतिपूर्वक कराएंगे चुनाव-

36 समितियों की प्रबंध कमेटी के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। निर्धारित समयावधि में चुनाव पूर्ण कराया जाएगा। सदस्यों के लिए मतदान 18 मार्च और सभापति, उप सभापति, अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 19 मार्च को होगा। – विकास नेहरा, एआर कॉपरेटिव।

Exit mobile version