14 दिसंबर को डायट में आयोजित होगीं शिक्षकों के लिए योग से समृद्ध जीवन की ओर विषय पर योगाभ्यास प्रतियोगिता


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गाजियाबाद व हापुड़ जनपदों के शिक्षकों के लिए 14 दिसंबर मंगलवार को डायट परिसर में योग से समृद्ध जीवन की ओर विषय पर योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
डायट प्राचार्य दिनेश सिंह,बीएसए अर्चना गुप्ता व खेल शिक्षक मनप्रीत खेरा ने बताया कि कल मंगलवार सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में गाजियाबाद व हापुड़ के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए योगाभ्यास प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का आयोजन 14 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10 बजें डायट परिसर में किया जायेगा। योग प्रतियोगिता की थीम- “योग से समृद्ध जीवन की ओर हैं।

Exit mobile version