12 घंटे शहर की बिजली ना आनें से क्षुब्ध लोगो ने किया जमकर हंगामा

हापुड़।

नगर के बिजली घर से शहर के 12 घंटे तक बिजली ना आने से क्षुब्ध देर रात जमकर हंगामा किया।

शहर को बिजली सप्लाई देने वाले दो बिजली घरों की सप्लाई रविवार की शाम से आधे शहर की बत्ती गुल हो गई। करीब 12 घंटे बिजली बाधित होने से उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिलबिला गए। लेकिन विभागीय अधिकारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं है।

रविवार की शाम दिल्ली रोड एचपीडीए चौराहा के पास 33 केवी की अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट हो गया।
इससे दिल्ली रोड बिजली घर की सप्लाई ठप हो गई। करीब एक घंटे बाद ट्रांसमिशन की लाइन भी ट्रिप हो गई। इससे अतरपुरा बिजली घर की सप्लाई बंद हो गई। लेकिन देर रात तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई तो लोग गुस्से में आ गए। रात 12 बजे तक सप्लाई चालू न होने पर शहर में चर्चा हुई कि रातभर बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाएगी। जिसके चलते रात को 12 बजे लोग एकत्र होकर टाउन हॉल और दिल्ली रोड बिजली घर पर एकत्र हो गए। सुबह से पानी हवा के लिए तरस रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस तैनात कर दी गई हैं। जिसके बाद देर रात तक सप्लाई चालू हुई। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version