हापुड़,।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अपनी पिलखुवा में संचालित पिलखुवा
टेक्सटाइल सिटी में करीब 10 करोड़ की लागत से सडक़ों का निर्माण कराने जा
रहा है। सडक़ों का निर्माण कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की
जनपद हापुड़ में स्थापना होने के बाद हापुड़ शहर में आनंद विहार,प्रीत
विहार प्रथम,प्रीत विहार द्वितीय,ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा पिलखुवा में
पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी का निर्माण कराया।
वर्तमान समय में पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी में सडक़ें जर्जर हालत
की स्थिति में पहुंच गयी है। जिस पर आवागमन में कठिनाई हो रही है।
उद्यमियों द्वारा उद्योग बंधुओं की बैठक में पिछले काफी समय से पिलखुवा
टेक्सटाइल सिटी में जर्जर सडक़ों का निर्माण कराने की मांग उठाई जा रही
थी।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस नितिन गौड़ ने
बताया कि प्राधिकरण द्वारा पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी में करीब 10 कोड़ की
लागत से सडक़ों का निर्माण कराने जा रहा है। सडक़ों का निर्माण कराने के
लिए निविदा आमंत्रित की गयी है।