हापुड़। शासन ने हापुड़ जिलें में
औषधि निरीक्षक के रूप में हेमेंद्र चौधरी को तैनात किया है। मेडिकल स्टोर संचालकों ने उनका स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल की सहायक आयुक्त (औषधि) पर पदोन्नति पर लखनऊ तैनाती दी गई है।
उसके बाद शासन ने खाली पद पर औषधि निरीक्षक के रूप में हेमेंद्र चौधरी को तैनात किया है। चौधरी 2012 में भी औषधि निरीक्षक के रूप रह चुके हैं।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी व महामंत्री विकास गर्ग ने सभी सदस्यों की ओर से नव नियुक्त औषधि निरीक्षक को बधाई दी।