हापुड़। जीएसटी टीम ने एक बार फिर छापेमारी की। टीम ने इस बार चर्बी व्यापारी के घर पर छापेमारी कर करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी। अभी तक टीम कागजों की जांच की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ आवास विकास कालोनीं निवासी मौहम्मद अमजद चर्बी व जानवरों के अवशेष का व्यापार करते हैं।
बृहस्पतिवार को जीएसटी के डिप्टी कमीशनर रमेश कुमार बैस व सहायक आयुक्त गौरव राजूपूत के नेतृत्व में एक टीम पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंची और छापेमारी शुरू की।टीम ने फर्मों संबंधित कागजातों को कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी।
डिप्टी कमीश्नर रमेश कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में व्यापारी के कागजातों में हेराफेरी कर एक करोड़ के लगभग की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।