हापुड़ वासियों ने अमेरिका में मनाया हिंदी दिवस,भारतीय दूतावास के अधिकारी रहें मौजूद ,आयोजित हुआ कवि सम्मेलन 

हापुड़। अमेरिका के वर्जीनिया के प्रसिद्ध ‘इंडिया इंटरनेशनल स्कूल’ में भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया।

यह स्कूल प्रख्यात साहित्यकार, योगाचार्य धनंजय कुमार द्वारा स्थापित किया गया है जहां हिन्दी शिक्षण के अतिरिक्त भारतीय संगीत और नृत्य की कक्षायें भी लगती हैं।

‘हिन्दी दिवस’ का मुख्य आकर्षण ‘हिन्दी कवि गोष्ठी’ रहा, जिसमें दस रचनाकारों ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रख्यात लेखक हरीश नवल ने की तथा संचालन सुश्री विनीता तिवारी ने किया।

गोष्ठी में गुलशन मधुर, हरीश नवल, सुकेश चोपड़ा, शशि पाधा, मधु माहेश्वरी, मनीष दुबे, विनीता तिवारी और स्वयं धनंजय कुमार ने कवितायें प्रस्तुत की।

हापुड़ (भारत) से पधारे हिन्दी सेवी अरुण अग्रवाल ने अपने पिता, प्रसिद्ध कवि सीताराम अग्रवाल की कविता का पाठ किया तथा उनकी पुस्तक ‘तीसरी कविता’, धनंजय कुमार को भेंट की। 

इस अवसर पर भारतीय दूतावास से पधारे अधिकारियों ने स्कूल द्वारा आयोजित हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।

Exit mobile version