हापुड़ मे आयोजित हुआ ट्रांसपोर्ट सलाहकार कैंप , लोगों को दी जानकारी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के श्रीनगर कालोनी में ट्रांसपोर्ट सलाहकार कैंप का आयोजन किया गया, जिससे लोगों को डीएल,बीमा आदि की नि: शुल्क जानकारी दी गई।
समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि श्रीनगर कालोनी में हनुमान मंदिर मे आयोजित ट्रांसपोर्ट सलाहकार कैंप में नये ड्राइविंग लायसेंस (लर्निंग) बनवाने के लिए सलाह, यातायात के नियमों का पालन, वाहन चलाते समय जरुरी दस्तावेज व हेलमेट, सीट बेल्ट, सीज व आर.टी.ओं / कोर्ट , चालान, एक्सीडेंट क्लेम, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, ट्रांसफर, वाहनों का परामर्श, (निशुल्क) जानकारी ट्रांसपोर्ट सलाहकार एडवोकेट प्रवेश कौशिक द्वारा दी गई । उन्होंने बताया कि इसके अलावा आभा कार्ड व आयुष्मान कार्ड का वितरित किया गया और नये कार्ड भी बनाये गए।
उन्होंने बताया कि साथ पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए मेक इन इंडिया की बिजली वाली स्कूटी व बैट्री वाली साइकिल का डेमो व फ्री ट्रायल भी उपलब्ध रहा , जो कैंप का मुख्य आकर्षण रही और सभी उसमे हर्ष के साथ रूचि दिखाई, लोगो को भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल व मीठे दूध शरबत का मंदिर, रेलवे स्टेशन व रेलवे रोड पर छबील भी लगाया गया।
इस मौकें पर एडवोकेट प्रवेश कौशिक , अतुल गर्ग , कपिल दीक्षित, रजत विश्वकर्मा जी , हिमांशु मेहंदीरत्ता, विजय , पंडित सुभाष शर्मा , सुमित अग्रवाल व राज कुमार शर्मा , दरोगा बिर्जेश शर्मा व दीपक शर्मा मौजूद थे।