हापुड़ में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 21 किमी तक 15 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी मालगाड़ी
हापुड़ में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 21 किमी तक 15 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी मालगाड़ी
हापुड़। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 30 जून को ट्रायल पूरा होने के बाद अब मालगाड़ी के संचालन की तैयारी है। 15 अगस्त से ट्रैक पर मालगाड़ी का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम छोटी-मोटी खामियों को दूर करने में जुटी है। ट्रैक पर बिजली से लेकर सिग्नल जैसी सभी व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है।
26 हजार करोड़ की लागत से बन रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लेकर अधिकारी उत्साहित हैं। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जोकि लुधियाना से कोलकाता के डाकुनी तक बन रहा है। एलएडंटी कंपनी द्वारा खुर्जा से सहारनपुर के पिलखनी तक 225 किलोमीटर में कार्य किया जा रहा है। हापुड़ के 21 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य किया गया है। 30 जून को खुर्जा से खतौली तक कोयले से भरी 56 डिब्बों की इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का ट्रायल सकुशल पूरा हो चुका है। इसमें 2500 टन लोड था। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक मेरठ अनिल कालरा समेत अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही थी। अब जिस हिस्से क निर्माण पूरा हो गया है, वहां तक मालगा के संचालन की तैयारी है। उच्चाधिकारि ने 15 अगस्त तक इस हिस्से मालगाड़ियों के संचालन का लक्ष्य दिया है।