हापुड़ में टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद हापुड़ में हापुड़ टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी लोगों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके जन्मदिवस पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसोसिएशन के संरक्षक कुश्ती के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राम कुमार त्यागी ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की। कार्यकारिणी में प्रमोद जिंदल को अध्यक्ष प्रमिल त्यागी को सचिव एवं सीमा त्यागी को कोषाध्यक्ष नामित किया गया ।
डॉ सुदर्शन त्यागी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी बधाई देते हुए जनपद हापुड़ में टेनिस बॉल क्रिकेट के बढ़ावा देने के लिए अपना हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने जनपद में टेनिस बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने के जो भी प्रयास किए जाएंगे वह सभी करेंगे एसोसिएशन के टेक्निकल चेयरमैन योगेंद्र त्यागी ने बताया कि अति शीघ्र ही जनपद में टेनिस बॉल क्रिकेट की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रविद्र गुर्जर, मनप्रीत खेरा, अतुल गर्ग, कपिल त्यागी, दीपांशु गर्ग, तरूण आहूजा, सतेंद्र कुमार
सह सचिव- योगेंद्र पाल, कमलदीप अरोड़ा, कपिल साहनी,
एवम सदस्य – सुबोध यादव,सचिन कौशिक, मयंक त्यागी, देवेंदर सिंह , रोहित कुमार, अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version