हापुड़ के युवा व्यापारियों ने नवनियुक्त केन्द्रीय उर्जा मंत्री को गुलदस्ता देकर दी बंधाईया

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मोदी सरकार में नवनियुक्त केन्द्रीय ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री का हापुड़ के युवा व्यापारियों ने दिल्ली जाकर बंधाई दी। हापुड़ के व्यापारी व भाजपा नेता मनीष गर्ग (नीटू) के साथ श्री पंचायती गौशाला के प्रधान मनोज अग्रवाल (तेल वाले) तथा गौशाला के पूर्व प्रधान मनीष कंसल (मक्खन) ने उत्तरी गोवा से लगातार छठी बार सांसद बनने तथा ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद यस्सो नाइक के दिल्ली आवास पर बनने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

विश्व पवन दिवस पर केन्द्रीय मंत्री नाइक ने बताया कि आज नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे वातावरण स्वच्छ रहे, भारत सरकार की बहुत सी लाभकारी योजनाएं है जिससे आम नागरिक को भी नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version