गर्ग बुक सेलर की दुकान में जीएसटी टीम ने की छापेमारी, नगदी व कागजात लिए कब्जें में, मचा हड़कंप

गर्ग बुक सेलर की दुकान में
जीएसटी टीम ने की छापेमारी, नगदी व कागजात लिए कब्जें में, मचा हड़कंप

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।

थाना हापुड़ क्षेत्र के स्वर्गाश्रम रोड स्थित गर्ग बुक सेलर पर गाज़ियाबाद से आई जीएसटी की टीम ने छापेमारी कर नगदी व कागजात कब्जें में ले लिए , जिससे शहर में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को गाजियाबाद से जीएसटी की एसआईबी टीम दो गाड़ियों में भरकर स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित गर्ग बुक सेलर की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ कर कागजात,बिल बुक, नगदी व मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

नगर में जीएसटी टीम की छापेमारी की सूचना पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version