मुठभेड़: दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला से चैन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर किया घायल, सिपाही भी हुआ घायल

दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला से चैन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर किया घायल, सिपाही भी हुआ घायल

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला से चेन लूटने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 18 हजार रुपये नकद, लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की अपनाघर कालोनी में शिवगढ़ी निवासी महिला से बाइकसवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मंगलवार देर रात हापुड़ पुलिस आनंद विहार कॉलोनी में चैकिंग कर रही थी , तभी उन्हें बाईक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये।
पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। इस दौरान अंकित ने छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी, जिससे एक सिपाही घायल हो गया।दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सिंभावली निवासी अंकित राठी है। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने 29 अप्रैल को अपने साथी अमित उर्फ सरदार के साथ मिलकर अपना घर कॉलोनी में स्कूटी सवार एक महिला से चैन लूटी थी।

उन्होंने बताया कि अंकित राठी एक शातिर अपराधी है, और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अन्य जिलों के थानों से एकत्र की जा रही है। फरार आरोपी अमित उर्फ सरदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Exit mobile version