फर्जी अश्लील वीडियों बनाकर मंगेतर को भेजी , युवती का टूटा रिश्ता, एफआईआर दर्ज

फर्जी अश्लील वीडियों बनाकर मंगेतर को भेजी , युवती का टूटा रिश्ता, एफआईआर दर्ज

हापुड़ ‌।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक नर्सिंग की छात्रा की फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर एक सिरफिरे ने उसके मंगेतर को भेज दी। जिससे छात्रा का रिश्ता टूट गया और 18 मई को होने वाली शादी भी कैंसिल हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ‌‌।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के एक गांव निवासी 19 वर्षीय
छात्रा एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। जिसकी शादी 18 मई को होने वाली थी।

पीड़िता के भाई ने बताया कि किसी सिरफिरे ने अर्जुन नाम की इंस्टाग्राम आईडी से बहन की फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर बहन के मंगेतर को भेज दी। जिससे मंगेतर ने शादी करने से इंकार कर दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version